One Student One laptop Yojana 2024 : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद All India Council for Technical Education (AICTE) छात्रों को फ्री लैपटॉप देने की सुविधा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत एक छात्रा को एक लैपटॉप का लाभ दिया जाएगा ।
सभी छात्रों को लैपटॉप पाने के लिए निम्नलिखित पात्रता और प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी, आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको One Student One laptop Yojana 2024 Registration करने की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप सभी ऑनलाइन इसका रजिस्ट्रेशन करके लाभ ले सकें ।
One Student One laptop Yojana 2024 Kya Hai
टेक्निकल एजुकेशन और ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के माध्यम से छात्रों को वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना 2024 का लाभ दिया जा रहा है ।
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Apply Online करने के लिए ऑफिशल वेबसाइटhttps://www aicte-india.org के होम पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, इसके लिए कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी और कुछ पात्रता भी होनी चाहिए ।
Important Documents of Apply One Student One laptop Yojana
If You Want Get Free One Student One Laptop Scheme Benefits So You Have Some Important Documents for Scheme.
- Aadhar Card
- Student ID Card
- School Complete Certification
- Technical Courses Certificate
- Mobile Number
- Photo
- Residential Certificate
One Student One Laptop Yojana 2024 Form, Registration & Last Date
For Apply Online This Scheme No Any Last Date Of Registration One Student one laptop scheme 2024. If you Want a Benefit Please Read Full Notification of this scheme on Official Portal Notification Tab.
Eligibility Criteria One Student One Laptop Scheme
Before Apply Online वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना 2024 You Have Some Important Eligibility.
- Only students can Apply this Scheme.
- Student Minimum Age Should be 18
- All Documents Important
- छात्र AICTE सम्बद्ध किसी तकनीकी या मैनेजमेंट कॉलेज से कोई कोर्स कर रहा हो।
- छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हो ।
छात्र के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए इस योजना का लाभ लेने के लिए जो दर्शी गई है, अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन जो ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा उसमें दी गई होगी ।
How to apply online Registration Free One Student One Laptop Yojana 2024
जो भी इच्छुक विद्यार्थी One Student One Laptop Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, उन सभी को इसकी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाना होगा ।
1. One Student One Laptop Yojana Registration करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://aicte-india.org/ पर जाना होगा ।
2. वेबसाइट के होम पेज पर Scheme के विकल्प में क्लिक करें ।
3. स्कीम के विकल्प में वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना 2024 के लिंक पर क्लिक करें ।
4. स्कीम का दिया गया नोटिफिकेशन सही से पढ़े और उसी के आधार पर एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन करें ।
5. वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें ।
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नंबर नोट कर ले ताकि आप अपने एप्लीकेशन का भविष्य में स्टेटस चेक कर सकें ।
इसे भी पढ़ें: