क्या आप भी अपने बिजली बिल में अपना Mobile Number Link करना चाहते हैं, यहां पर आपकी पूरी सहायता की जाएगी कि आप किस प्रकार अपने Bijli Bill me Mobile Number link kare मोबाइल से घर बैठे ताकि आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता ना पड़े ।
आज के समय में बिजली विभाग ने सभी कार्य Online कर दिए हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट यूपीपीसीएल ऑनलाइन ( uppclonline.com ) आपके घर बैठे अपने bijli connection में mobile number jodne की सुविधा देती है ।
ज्यादातर नागरिकों को जानकारी न होने के कारण बिजली विभाग ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जबकि आप चाहे तो मात्र 10 मिनट में अपने बिजली कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं ।
बिजली बिल में Mobile Number Link करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है
बिजली बिल में Mobile Number Link करना अत्यंत आवश्यक होता है इसके कई कारण होते हैं, सबसे पहला कारण की जैसे ही आपका बिल मीटर से निकल जाएगा आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाता है ।
अगर मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अपने बिजली बिल में किसी भी प्रकार की कलेक्शन यानी बिल में सुधार घर बैठ कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन अपने पंजीकृत मोबाइल से शिकायत सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
Bijli Bill Me Mobile Number Link Kaise Kare यहां जाने
बिजली बिल में Mobile Number Link करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कुछ इस प्रकार है, इसके अतिरिक्त भी हम आपको दूसरा तरीका बताएंगे जो नीचे बताया गया है ।
1. Bijli Bill me Mobile Number Link करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा ।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Update Mobile Number” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
3. विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार से विकल्प आएंगे,
4. यहां पर आपको अपना Discom, Bill No., Account Number लिखकर Continue के विकल्प पर क्लिक करना है ।
5. अब नए विकल्प में अपना New Mobile Number लिखकर Send OTP पर क्लिक करें ।
6. आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा ओटीपी लिखकर सबमिट करें ।
अब आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली बिल अकाउंट से सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है, इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने बिजली बिल में अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं ।
बिजली बिल में Mobile Number जोड़ने का दूसरा तरीका
बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए यदि आप इंटरनेट चलाना नहीं जानते हैं तो टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करें और आप जिस नंबर को जुड़वाना चाहते हैं उसके लिए आग्रह करें । विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सिर्फ 10 मिनट में आपके अकाउंट नंबर से आपका मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा ।
संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQ
बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए uppcl online . com वेबसाइट पर जाएं, update mobile number पर क्लिक करें अपना बिल नंबर अकाउंट नंबर सबमिट करें और नया मोबाइल नंबर लिखकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करके वेरीफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
बिजली बिल में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर update mobile number पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं ।
Hello PJ