UPPCL Jhatpat Connection Registration : यूपी में शुरू हुई बिजली कनेक्शन के लिए झटपट कनेक्शन योजना, कैसे मिलेगा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए विभाग द्वारा UPPCL Jhatpat Connection Yojana को लागू किया गया है जिसके चलते प्रदेश में नागरिकों को आसानी से नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है ।

आज के इस महत्वपूर्ण लेकर माध्यम से हम आपको UPPCL Jhatpat Connection Registration के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है और कैसे इस योजना का लाभ मिलता है इसकी पूरी पूरी जानकारी यहां पर दे रहे हैं, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा और अंत तक पढ़े ताकि आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।

UPPCL Jhatpat Connection Yojana क्या है

उत्तर प्रदेश में नागरिकों को आसानी से बिजली कनेक्शन प्राप्त हो सके और घर बैठे Online Apply हो सके इसके लिए uppcl द्वारा UPPCL Jhatpat Connection Registration प्रक्रिया को लागू किया गया है ।

UPPCL Jhatpat Connection Registration

इस झटपट कनेक्शन योजना के चलते आप घर बैठे ऑनलाइन New Connection के लिए Registration कर सकते हैं । झटपट कनेक्शन योजना के अंतर्गत आपको कितने रुपए देने पड़ते हैं इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है ।

Jhatpat Connection के लिए आवेदन शुल्क

ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 1KW के कनेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस ₹60 प्रतिभूति धनराशि ₹100 लेबर खर्चा डेढ़ सौ रुपए मीटर खर्चा 872 रुपए लेबर एंड अन्य चार्ज 184 रुपए कुल धनराशि 1306 रुपए और जमा करने वाली कुल धनराशि 1365 रुपए पढ़ते हैं ।

शहरी क्षेत्र के लिए 1KW कनेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस 59 रुपए प्रतिभूत धनराशि ₹300 लेबर चार्ज 398 रुपए मीटर चार्ज 872 रुपए अधिकतम दूरी 40 मी लेबर एंड ओवरहेड चार्ज 229 रुपए कल जमा करने के लिए धनराशि 1858 रुपए ।

UPPCL Jhatpat Connection Registration आवश्यक दस्तावेज

झटपट कनेक्शन अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जिसमें, आपका आधार कार्ड, आपकी पासपोर्ट साइज दो फोटो, आपका मोबाइल नंबर अगर बीपीएल कार्ड है तो बीपीएल कार्ड ।

UPPCL Jhatpat Connection Registration कैसे करें

अगर आप एक New Connection Apply करना चाहते हैं, इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं ।

  1. सबसे पहले UPPCL Jhatpat Connection Registration करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
  2. यहां सबसे पहले New Registration के विकल्प पर क्लिक करें ।
  3. न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद Login विकल्प पर क्लिक करें ।
  4. Login करने के बाद New Connection Apply पर क्लिक करें ।
  5. अब आप नया कनेक्शन का आवेदन फार्म सही-सही भरे ।
  6. सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस जमा करें इसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंत में आपको फाइनल पेमेंट करके कनेक्शन अप्लाई कर देना है ।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसमें 10 दिन के भीतर ही बिजली कनेक्शन दे दिया जाता है ।

सारांश

इस लेख के माध्यम से हमने आपको UPPCL Jhatpat Connection Registration कैसे किया जाता है किसी से संबंधित जानकारी दी है अगर आपको अभी भी झटपट कनेक्शन योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment