Bijli Bill me Discount Kaise Milega Online बिजली बिल पर कितनी छूट है यहां जाने

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Bijli Bill me Discount Kaise Milega Online तो यह एक अलग जानकारी है जो नीचे बताई गई है और अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यूपी में बिजली बिल की माफी कैसे मिलेगी या बिजली बिल पर कितनी छूट है तो उसकी जानकारी अलग दी गई है ।

अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल में डिस्काउंट लेना चाहते हैं या बिजली बिल माफी का लाभ लेना चाहते हैं दोनों की प्रक्रिया अलग होती है और उन दोनों की जानकारी यहां पर दी गई कि कैसे आप ऑनलाइन बिजली बिल में डिस्काउंट ले सकते हैं या बिजली बिल माफी का लाभ ले सकते हैं ।

Bijli Bill me Discount Kaise Milega Online

Bijli Bill me Discount कैसे मिलेगा ऑनलाइन?

बिजली बिल में डिस्काउंट लेने के कई तरीके हैं, डिस्काउंट लेने के लिए आप इन Online तरीकों को अपना सकते हैं ।

Groww App

Groww App एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी देती है जैसे बिजली बिल जमा करना मोबाइल रिचार्ज करना इस प्रकार से और अगर आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना बिजली बिल जमा करते हैं तो आपको डिस्काउंट ऑफर मिलता है । Groww ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ।

Airtel Thanks App

एयरटेल थैंक्स एप पर भी आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करके डिस्काउंट ले सकते हैं । इसी प्रकार आप PhonePe App से बिजली बिल जमा करके ऑनलाइन डिस्काउंट ले सकते हैं ।

बिजली बिल पर छूट कैसे मिलेगी

Bijli Bill पर छूट लेने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर आपको अपना बिजली बिल Check करके जमा करना होगा । इसके लिए वेबसाइट पर जाएं और Insta Bill Payment पर क्लिक करें, अपना जिला सेलेक्ट करें और 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करें ।

दिया गया Captcha Code दर्ज करके View विकल्प पर क्लिक करें और आपका बकाया बिजली बिल छूट के साथ खुलकर आ जाएगा ।

इसे भी पढ़ें: घरेलू बिजली बिल माफी योजना कब होगी

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कृषक विद्युत बिल माफी योजना लागू, जाने बिल माफी की प्रक्रिया

बिजली बिल डिस्काउंट से संबंधित प्रश्न

उत्तर प्रदेश बिजली बिल छूट कब आएगी?

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल की छूट यानी बिजली बिल की माफी हर साल आती है जिसे बिजली बिल ब्याज माफी यानी सर चार्ज माफी के नाम से जाना जाता है । बिजली बिल की माफी और छूट मार्च से अप्रैल महीने में आएगी ।

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना क्या है?

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना जिसमें बकाया बिजली बिल का 100% ब्याज माफ किया जाता है जो मार्च महीने में शुरू होती है ।

Leave a Comment