Bijli Bill Check by Mobile Number: मोबाइल नंबर से अपना बिजली बिल कैसे चेक करें? यहां जाने

Bijli Bill Check by Mobile Number: नमस्कार क्या आप अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते हैं, और आपको मोबाइल से बिजली बिल चेक करने का तरीका नहीं पता है तो आज की इस लेख के माध्यम से हम आपके मोबाइल नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी जानकारी देंगे ।

कई लोगों को मोबाइल नंबर से बिजली बिल चेक करने की जानकारी नहीं है उन सभी को समर्पित हमारा यह Bijli Bill Check by Mobile Number आर्टिकल जिसमें आपको विस्तार पूर्वक समझाया गया है और बताया गया कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल नंबर से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसे तुरंत जमा भी कर सकते हैं ।

Bijli Bill Check by Mobile Number 2024

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता जो अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते हैं नीचे बताइए प्रक्रिया पर ध्यान दें ।

1. uppcl bill check by mobile number के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा ।

2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Insta Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

Bijli Bill Check by Mobile Number

3. अब आपके सामने इस प्रकार से एक नया पेज खुल जाएगा ।

4. यहां आपको अपना जिला सेलेक्ट करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक करें और अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें ।

Bijli Bill Check by Mobile Number

5. अब दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और View विकल्प पर क्लिक करें ।

6. आपका बकाया बिजली बिल इस प्रकार खुलकर आ जाएगा ।

7. अब इस बिजली बिल का भुगतान करने के लिए Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करें और अपने बिजली बिल का पेमेंट करें ।

बिल चेक करने के लिए आवश्यक

अगर आप अपना मोबाइल नंबर से बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली कनेक्शन से लिंक होना चाहिए अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप 1912 पर फोन करके तुरंत लिंक करवा सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें: बिजली बिल में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

बिजली बिल से संबंधित प्रश्न

नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर insta bill payment पर क्लिक करें, जिला सेलेक्ट करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें । अब कैप्चा कोड दर्ज करें और View विकल्प पर क्लिक करें बिजली बिल खुल जाएगा ।

बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

बिजली बिल में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर फोन करें, मोबाइल नंबर लिंक करने का आग्रह करें, आपकी जानकारी वेरीफाई की जाएगी और आपका मोबाइल नंबर तुरंत लिंक कर दिया जाएगा ।

Leave a Comment