SIP 2000 per Month for 20 Years: 2 हजार महीने जमा करने पर बनेंगे 1 करोड़ 40 लाख रुपये

SIP 2000 per Month for 20 Years: नमस्कार दोस्तों यदि आप भी कोई ऐसी जॉब करते हैं जिसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं बच पाते हैं आप महीने में दो हजार रुपए बचा पाते हैं और आप उसी को अपने भविष्य के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन जानकारी लेकर आए हैं ।

आज के समय में इन्वेस्ट करने का सबसे सरल आसान और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला तरीका SIP कहलाता है जिसे म्युचुअल फंड भी कहते हैं । इसमें आप काम से कम रुपया जमा करके बहुत ज्यादा पैसा बना सकते हैं ।

SIP 2000 per Month for 20 Years

SIP 2000 per Month for 20 Years

दोस्तों कोई भी बचत 1 साल 2 साल के लिए नहीं की जाती है, हम एक समय पर काम करते थक जाते हैं उसके बाद हम सोचते हैं कि अब हमें काम न करना पड़े ऐसे में उसे समय हमें पैसे की बहुत आवश्यकता होती है तब हमारी यह छोटी सी जमा पूंजी हमारे बहुत कम आती है ।

म्युचुअल फंड में करें निवेश

म्युचुअल फंड जिसे आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं पर जरुर सुना होगा क्योंकि इस समय सभी पढ़े-लिखे लोग समझदार लोग इसी में पैसा इन्वेस्ट करते हैं और वह अच्छा खासा पैसा भी बना रहे हैं । अगर आपकी आमदनी बेहद कम है तो आप इसमें ₹500 से महीना की शुरुआत कर सकते हैं ।

कितने साल में बनेंगे एक करोड़ 40 लख रुपए

एक करोड़ 40 लख रुपए बनाने के लिए आपको कितना समय लगेगा और कितना पैसा जमा करना पड़ेगा आईए जानते हैं ।

  1. आपको महीने के ₹2000 जमा करने पड़ेंगे
  2. जिस पर आपको 15% ब्याज मिलेगा जो काम या इससे ज्यादा भी हो सकता है
  3. यह पैसा आपको 30 साल तक जमा करना होगा
  4. पैसा आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक कटता रहेगा
  5. आप जब चाहे इस पैसे को निकाल सकते हैं या जब चाहे इसे बंद भी कर सकते हैं ।

2000 रुपए 20 साल तक जमा करने पर

अगर आप ज्यादा दिन जमा नहीं करना चाहते हैं और आपकी उम्र 28 से 30 वर्ष के मध्य है तो आप अगर 20 सालों के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं ₹2000 महीना जमा करने पर आपको 30,31,910 मिलेंगे ।

जिसमें 20 सालों में आपकी जमा रकम 4,80,000 ही होगी बाकी आपका ब्याज होगा । इस प्रकार आप एक इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं जो आपके बच्चों की पढ़ाई लिखाई धंधा बिजनेस बच्चों की शादी ब्याह के समय बहुत ही काम आएगा ।

Leave a Comment