Supreme Court On Sahara Refund : सुप्रीम कोर्ट में पिछले कई वर्षों से सहारा निवेशकों का केस चल रहा है। जिसमें सहारा ने अब तक निवेश की धनराशि वापस नहीं की है, हालांकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सहारा को एक बड़ा आदेश दिया गया है। इसके पश्चात जल्द ही निवेशको के खातों में रिफंड धनराशि आने वाली है।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें की सहारा कंपनी के द्वारा छोटे-मोटे निवेशको की कुछ-कुछ धनराशि रिफंड की गई है। लेकिन अभी तक निवेशकों को पूरी धनराशि वापस नहीं मिली है। जिसके कारण गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा रिफंड केस पर एक बड़ा आदेश पारित किया है।
Supreme Court On Sahara Refund
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सहारा रिफंड केस पर सुनवाई करते हुए कहा गया है कि सहारा कंपनी को आने वाले 15 दिनों में एस्क्रो खाते में लगभग 1,000 करोड रुपए जमा करने होंगे। यदि इसमें देरी दिखाई गई तो कंपनी को इसका बड़ा भुगतान चुकाना पड़ सकता है। दरअसल कोर्ट द्वारा निवेशकों की धनराशि रिफंड करने के लिए सहारा की वर्सोवा प्रॉपर्टी बेचने का निर्णय किया गया है।
इसी के साथ साल 2012 में दिए गए निर्णय पर भी अमल करने को कहा है। दरअसल इसका तात्पर्य सहारा कंपनी को सेबी सहारा रिफंड खाते में लगभग 10,000 करोड रुपए जमा करने होंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय निवेशकों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि अगले 15 दिनों में सहारा कंपनी के द्वारा निवेशकों की धनराशि लौटाने के लिए कुछ ना कुछ बड़ा निर्णय किया जाने वाला है।
एस्क्रो खाते में 1,000 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश
सबसे पहले यह जान लें कि ऐस्क्रो खाता बैंक खाता होता है, जिसमें दो या दो से अधिक पार्टियां ट्रस्ट के तौर पर रुपए जमा करती हैं, जो अमाउंट किसी तीसरी पार्टी के पास एकत्रित होता है। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 1000 करोड़ रूपए सुरक्षित करने के लिए सहारा को एस्क्रो खाते में रुपए जमा करने को कहा गया है।
इसी के साथ अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 1 महीने के बाद की दी है। लेकिन सहारा कंपनी के पास एस्क्रो खाते में रुपए जमा करने के लिए केवल 15 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। इसीलिए सहारा के द्वारा जल्द से जल्द रुपए एस्क्रो खाते में ट्रांसफर किया जाने वाला है।
सहारा रिफंड केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान
सहारा रिफंड केस पर सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत सहारा को 1,000 करोड रुपए के अलावा 10,000 करोड रुपए सेबी सहारा बैंक अकाउंट में जमा करने होंगे। क्योंकि यह अमाउंट निवेशकों को रिफंड के तौर पर दिया जाएगा। लेकिन यदि सहारा कंपनी सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों को नहीं मानती है, तो कोर्ट के द्वारा वर्सोवा प्रॉपर्टी को बेचकर निवेशकों का रुपए रिफंड किया जाएगा।
इसीलिए सहारा निवेशकों को जल्द ही रिफंड धनराशि मिलने वाली है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई के बाद कुछ ना कुछ निर्णय अवश्य निकलेगा। जिससे निवेशकों को रिफंड धनराशि मिलने पर राहत मिल सकेगी। क्योंकि निवेश बहुत समय से लाखों रुपए डुबोये हुए बैठे हैं।
जाने किस तारीख को मिलेगा सहारा का पैसा – यहां क्लिक करें