उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा Uppcl Online वेबसाइट शुरू की गई है । जिसका उद्देश्य Bijli Bill Check, Bijli Bill पेमेंट करने के साथ Bill Download और अन्य बिजली Connection से संबंधित सुविधाएं यूपीपीसीएल पर उपलब्ध है ।
आप अपना यूपीपीसीएल ऑनलाइन पर बिजली बिल कैसे चेक करें, बिजली बिल जमा कैसे करें / बिजली बिल का 10 Digit Account Number और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ता Bijli Bill की तमाम सुविधाएं जैसे New Electricity Connection लेना, कनेक्शन में सुधार, नाम चेंज करवाना इन सभी का लाभ uppcl online पर ले सकते हैं ।
बिजली बिल में मोबाइल नंबर लिंक करें | बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करें |
बिजली बिल चेक | बिजली बिल अकाउंट नंबर देखें |
बिल यहां से डाउनलोड करें | बिजली बिल की माफी देखें |
UPPCL Online Portal Overview
Portal Name | यूपीपीसीएल ऑनलाइन – Uppcl Online |
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन विभाग |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक |
Benefit | बिजली बिल Check करना, बिजली बिल Payment करना |
उद्देश्य | बिजली बिल जमा करना बिल डाउनलोड करना अन्य सुविधाएं |
Official Website | uppclonline.com |
UP Bijli Bill Kaise Check Kare Online
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो इस प्रकार है, दी गई प्रक्रिया के आधार पर बिजली बिल चेक करें
Step 1. बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाना होगा ।
Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर Insta Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
Step 3.अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज खुलेगा ।
Step 4. इस पेज में सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें, 10 digit का अकाउंट नंबर दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें ।
Step 5. आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो Register Mobile Number पर क्लिक करें और 10 digit का मोबाइल नंबर दर्ज करें और View विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 6. अब आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर आ जाएगा जो इस प्रकार दिखाई देगा ।
इस प्रकार यहां बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आप घर बैठे Online Mobile से अपना Bili Bill Check कर सकते हैं । अब आप इस बिजली बिल को Online Payment कर सकते हैं ।
Mobile से Bijli Bill Payment कैसे करें
अपना Bijli Bill Check करने के बाद अगर आप उसे बिजली बिल को Payment करना चाहते हैं, उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
Step 1. बिजली बिल Payment करने के लिए सबसे पहले uppclonline वेबसाइट के माध्यम से अपना Bijli Bill Check करें ।
Step 2. बिजली बिल चेक करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है ।
Step 3. अब आपके सामने इस प्रकार पेज खुलेगा आपको पुनः सबमिट पर क्लिक करना है ।
Step 4. अब आपको एक बार फिर से सबमिट पर क्लिक करना है ।
Step 5. अब यहां पर आप मोबाइल से बिजली बिल जमा करने के लिए UPI / Phonepe केमिकल का चयन करके पेमेंट पर क्लिक करें ।
Step 6. अब आप अपने Mobile से Payment करके अपना बिजली Bill Payment कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप घर बैठे Online अपने घर का ऑफिस का फैक्ट्री का बिजली बिल जमा कर सकते हैं ।
बिजली बिल में Mobile Number कैसे Link करें?
बिजली बिल में Mobile Number Link करने की प्रक्रिया Online है और ऑफलाइन है हम यहां पर आपको दोनों प्रक्रियाओं की जानकारी दे रहे हैं ।
Step 1. सबसे पहले uppclonline.com ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
Step 2. होम पेज पर आपको “Update Mobile Number” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
Step 3. अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल जाएगा ।
Step 4. यहां अपना Discom सेलेक्ट करें, बिजली बिल Account Number दर्ज करें और Bill Number दर्ज करके Continue पर Click करें ।
Step 5. इस प्रकार आप Online बिजली बिल में Mobile Number Link कर सकते हैं ।
दूसरा तरीका: दूसरे तरीके में आप बिजली विभाग के ऑफिशियल टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करें और अपने बिजली बिल में अपना मोबाइल नंबर लिंक करने का अनुरोध करें सिर्फ 5 मिनट में आपका मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा ।
Bijli Bill का 10 अंकों का New Account Number कैसे निकाले?
ग्रामीण क्षेत्र में 12 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर पहले था, जिसे अब 10 अंकों का कर दिया गया है । नया अकाउंट नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –
1. बिजली बिल 10 Digit का अकाउंट नंबर प्राप्त करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर Visit करें ।
2. वेबसाइट पर आपको “Know Your New Account Number(For Rural Consumers)” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
3. यहां पर आप अपना Discom सेलेक्ट करें, 12 Digit का पुराना अकाउंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करके View विकल्प पर क्लिक करें ।
विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया 10 Digit का बिजली बिल Account Number खुलकर आ जाएगा, इसके अतिरिक्त आप 1912 पर फोन करके भी Old Account Number बता कर नया अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।
UPPCL Online पोर्टल पर सुविधाएं
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से चलाए जा रहे यूपीपीसीएल online.com पोर्टल पर आपको विभिन्न सेवाएं दी जाती हैं।
- मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें
- बिजली बिल चेक करना
- ग्रामीण बिजली बिल चेक
- UPPCL bill download
- UPPCL Quick bill pay
- uppcl 10 digit account number
- Bijli Bill Mafi
- मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना
- घरेलू बिजली बिल माफी योजना
- Update Moblie Number
- Update PAN Number
- Smart Meter Prepaid Recharge
- SmartMeter Reconnection
इसके अतिरिक्त भी आपको Uppcl ऑनलाइन Portal पर विभिन्न बिजली बिल से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं ।
बिजली बिल की ताजा खबर Today
बिजली बिल की ताजा खबर Today के अनुसार जिन किसानों का 31 मार्च 2023 तक बिजली बिल बकाया है, वह अपना बिजली बिल सर चार्ज माफी का रजिस्ट्रेशन 30 जून 2024 तक कर सकते हैं जो बिजली बिल माफी की लास्ट डेट है ।
UPPCL ऑनलाइन Helpline Number
बिजली विभाग के Helpline Number कुछ इस प्रकार है
- टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1912
- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – 18001800440
- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – 18001803002
- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – 18001803023
- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – 18001805025
बिजली बिल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं
UPPCL Online से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?
Uttar Pradesh ग्रामीण तथा शहरी बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं, Insta Bill Payment पर क्लिक करें, 10 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करें और चेक पर क्लिक करें । आपका बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।
बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
बिजली बिल Account में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर फोन करें और अपना मोबाइल नंबर लिंक करने का अनुरोध करें ।
UP बिजली छूट कब आएगी 2023?
उत्तर प्रदेश Gharelu Bijli Bill Mafi और निजी नलकूप बिजली Bill Mafi 8 नवंबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है, इसकी अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 है ।
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें?
अगर आप उत्तर प्रदेश में बिजली बिल चोरी करने वालों की शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट https://bijlimitra.uppcl.org/ पर जाकर शिकायत करनी होगी आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी ।